जमीन किसके नाम पर है – नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं। आप किस तरह से ऑनलाइन पता कर सकते हैं कि आपके प्रदेश में किसके नाम पर कितनी जमीन है। यह सब कुछ आप अपने मोबाइल पर आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं चलिए आज हम आपको उदाहरण के लिए अपने राज्य उत्तर प्रदेश की जमीन देखने का तरीका बताते हैं। इसी तरह से आप अपने प्रदेश की भी जमीन देख पाएंगे।

Article Contents hide

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करेंगे ऑनलाइन ?

सभी राज्यों ने भूलेख विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। यानि आप जिस भी राज्य से है आप अपने राज्य के राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर किसी भी जमीन के मालिक का नाम पता कर सकते है।

Step – 1 upbhulekh.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है।

जी हां सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कुछ अपनी जानकारियों को सेलेक्ट करना होगा आप इस वेबसाइट पर सीधा जाना चाहते है तो आप यहां क्लिक करके भी जा सकते हैं। – यहाँ क्लिक करें पर उससे पहले आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ लेना है। ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो –

Step 2 – अब आपको जनपद तहसील और अपना ग्राम चुनना होगा।

अभी यहां पर आपको जिस जमीन की जानकारी चाहते हैं। वह जमीन किस जनपद और किस तहसील और किस ग्राम के अंतर्गत आती है उसे सेलेक्ट करना होगा। जैसे नीचे आपको फोटो में दिखाया गया है –

Step 3 – खसरा और गाटा संख्या द्वारा खोजन है तो।

उम्मीद है कि अब आप जनपद, तहसील और अपना ग्राम सुन चुके हैं। यहां पर आप अगर खसरा और गाटा संख्या द्वारा खोजना चाहते हैं तो आपको नीचे बॉक्स में संख्या डालनी होगी। आपको खसरा संख्या डालने के बाद खोजे बटन पर क्लिक करना है जैसे कि आप नीचे दिखाए गए फोटो में उदाहरण देख सकते हैं।

Step 4 – खसरा और गाटा संख्या चुने।

फिर आपके सामने उस खसरा संख्या से संबंधित 1, 2, 3 या फिर उससे ज्यादा रिजल्ट निकलकर आएंगे। आपको अपना गाटा और खसरा संख्या मिलान करके सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको उदाहरण देखे वाले बटन पर क्लिक कर देना है। ज्यादा जानकारी के लिए निचे फोटो में देख सकते है।

Step 5 – अब आपको captcha कोड डालना है।

ध्यान रहे अब आपको एक बॉक्स मिलेगा और नीचे एक कोड मिलेगा जिसको captcha कोड कहते हैं। आपको उस कोड को उस बॉक्स में सेम टू सेम टाइप करना है। अगर वह बड़े अक्षरों में है तो बड़े अक्षरों में डालना है और छोटे अक्षरों में है तो छोटे अक्षरों में ही डालना होगा मतलब बिलकुल सेम टू सेम उसके बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 6 – जमीन किसके नाम पर है आपके सामने आ जायेगा देंखे।

यहाँ पर आपको दिखाई देगा की जमीन किसके नाम पर है आप देख सकते है। बस इस तरह से आप ऑनलाइन अपने नाम पर भी जमीन देख अस्कते है। और अगर आपके पास खसरा या गाटा संख्या नहीं है तो आप नाम से भी देख सकते है। पर देखना कैसे है निचे आर्टिकल को लगातार ध्यानपूर्वक पढ़े।

इन्हें भी पढ़े:-

Ration Card List UP 2021 ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई लिस्ट

Pension Yojana List 2021 – सभी राज्यों की जानकारियाँ

प्रधानमंत्री आवास योजना की सम्पूर्ण जानकारी

PM किसान सम्मान निधि योजना की सम्पूर्ण जानकारियाँ

अब हम जानेंगे की बिना खसरा/गाटा संख्या के नाम से कैसे देख सकते है।

अगर आपके पास अपनी खसरा या गाटा संख्या नहीं है तो आप अपने नाम से भी ऑनलाइन सर्च करके देख सकते हैं। इस आर्टिकल में नीचे step by step बताया गया है आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Step – 1 upbhulekh.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है।

जी हां सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कुछ अपनी जानकारियों को सेलेक्ट करना होगा आप इस वेबसाइट पर सीधा जाना चाहते है तो आप यहां क्लिक करके भी जा सकते हैं। – यहाँ क्लिक करें

Step 2 – अब आपको जनपद तहसील और अपना ग्राम चुनना होगा।

अभी यहां पर आपको जिस जमीन की जानकारी चाहते हैं। वह जमीन किस जनपद और किस तहसील और किस ग्राम के अंतर्गत आती है उसे सेलेक्ट करना होगा। जैसे नीचे आपको फोटो में दिखाया गया है –

Step 3 – नाम के द्वारा देंखे।

जनपद, तहसील और अपना ग्राम चुनने के बाद अब आपको खातेदार के नाम द्वारा खोजें वाले टैब पर जाना होगा। और आपको सर्च बॉक्स में नाम के कुछ अक्षर डालने होंगे उसके बाद आपको खोजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा. निचे फोटो में देख सकते है।

Step 4 – नाम खोजकर सलेक्ट करना है।

जब आप नाम के कुछ अक्षर डालकर खोजेंगे तो उससे संबंधित सारे नाम आपको दिखाई देंगे। आप उन नामों में से अपना नाम खोजेंगे और सेलेक्ट करके उदाहरण देखें वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Step 5 – आपको यहाँ captch कोड डालकर वेरीफाई करना होगा।

ध्यान रहे अब आपको एक बॉक्स मिलेगा और नीचे एक कोड मिलेगा जिसको captcha कोड कहते हैं। आपको उस कोड को उस बॉक्स में सेम टू सेम टाइप करना है। अगर वह बड़े अक्षरों में है तो बड़े अक्षरों में डालना है और छोटे अक्षरों में है तो छोटे अक्षरों में ही डालना होगा मतलब बिलकुल सेम टू सेम उसके बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 6 – नाम पर जमीन का ब्यौरा देंखे।

अब आपको सर्च किए गए और सेलेक्ट किए गए नाम पर कितनी जमीन है उसका पूरा ब्यौरा दिखाई देने लगेगा।

इस तरह से आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन किसी भी नाम पर कितनी जमीन है। वह सब कुछ ब्यौरा देख सकते हैं हमने आपको इस आर्टिकल में खसरा और गाटा संख्या साथ ही नाम से जमीन का ब्यौरा देखना बताया है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी। अगर फिर भी आप का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे मालूम कर सकते हैं। धन्यवाद…

Tag :- जमीन किसके नाम पर है

12 COMMENTS

  1. Very nice post. I simply stumbled upon your blog and wished to mention that I’ve really enjoyed browsing your blog posts.
    After all I’ll be subscribing on your rss feed and I hope
    you write once more very soon!

    Check out my web blog: heraldnet

  2. After checking out a handful of the blog posts on your web
    page, I really
    appreciate your way of writing a blog.
    I saved as a favorite
    it to my bookmark website list and will
    be checking back in the near future. Take a look at my web site as
    well and tell me what you think.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here