PM kisan yojana new rejistration: योजना में अगर आपको नया रजिस्ट्रेशन तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम आपको बता दें जब यह किसान सम्मान निधि योजना चालू हुई थी उसके अंतर्गत छोटे तथा सीमांत किसान जिनके पास 2 हैक्टेयर भूमि थी, उनका ही रजिस्ट्रेशन होता था लेकिन अब इस सीमा को हटा दिया गया है. इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा हर साल 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में बराबर-बराबर 2000रूपये में प्रदान की जा रही है।आज हम जानेंगे कि pm kisan gov in status का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जा सकता है, और उसमें आ रही त्रुटियों को हम किस तरह से सही कर सकते हैं।

Tag:- Pm kisan samman nidhi yojna 2021, pm kisan status 2021

PM kisan Samman Nidhi Yojana, pm kisan-gov-in

जैसा कि हम सभी जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी छोटे में बड़े किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹2000 प्रति 4 महीने में दिए जाते हैं. pm kisan-gov-in योजना की आठवीं किस्त बैंक में आ चुकी है, और कुछ लोग इस किस्त से वंचित हो चुके हैं क्योंकि उनका रजिस्ट्रेशन या कोई और कारण हो सकता है कि उनकी किस्त उनके खाते तक नहीं पहुंच पाई है. इस योजना में बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जिनका बैंक खाता भी गलत हो चुका है। जिसके कारण उनकी आने वाली किस्त उनके खाते में नहीं आती है.pm kisan gov in farmer corner सहायता के लिए व्यवस्था की गई है. जिसका इस्तेमाल करके किसान अपनी समस्या को दूर कर सकेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:-

1. PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment : PM किसान सम्मान निधि योजना की 10वी किस्त कब तक मिलेगी

2. ऐसे बनाये | E Shram Card Kaise Banaye | ई श्रम कार्ड कैसे बनाये

3. नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 – Mgnrega Job Card List 2021

4. प्रधानमंत्री आवास योजना की सम्पूर्ण जानकारी

5. PM kisan yojana check status : 10वीं किस्त देखना सीखे अभी तक ₹2000 खाते में आए या नहीं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत देश में 75 % लोग खेती करते है। देश के सभी किसान आर्थिक रूप से खेती पर निर्भर रहते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने किसानो को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए pm kisan samman nidhi yojana 2021 को चालू किया है। इस योजना में खेती करने वाले किसानो को अच्छी खेती करने की आजीविका प्रदान की जाती है तथा किसानो को अच्छा जीवन व्यतीत करना तथा सशक्त बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है।PM Kisan Yojana के अंतर्गत 12 करोड़ सभी किसानो को शामिल किया जायेगा | इस योजना में लगने वाली कुल लागत 75,000 करोड़ रूपये है | pm kisan gov in status check 2021 के ज़रिये 2.25 करोड़ लाभार्थी किसानो को 31 मार्च 2019 को सीधे बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम किस्ते मिल जाती है।

pm kisan status check registration 2021

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
उद्घाटनकर्ता माननीय नरेंद्र दास मोदी
आरंभ तिथि 01 दिसम्बर 2018
योजना का प्रकार केंद्र सरकार की योजना
उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान
पहली किस्त फरवरी 2019
दूसरी किस्त अप्रैल 2019
तीसरी किस्त अगस्त 2019
चौथी किस्त जनवरी 2020
पांचवीं किस्त अप्रैल, 2020
छठी किस्त अगस्त, 2020
सातवीं किस्त दिसंबर, 2020
आठवीं क़िस्त मई ,2021
नौवी क़िस्त अगस्त 2021
ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in

pm किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे ?

कुछ किसानों के मन में यह सवाल जरूर उड़ता होगा कि हम अपना pm kisan yojana status किस तरह से चेक कर सकते हैं। किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर किसानों के लिए एक farmer corner खोला गया है। जिसमें किसान अपनी जरूरी जानकारी को आसानी से चेक कर सकता है। इस ऑप्शन से किसान अपने खाते की सारी डिटेल देख सकता है, और वह यह भी जान सकता है कि हमारी किस्त बैंक खाते में पहुंच गई है या नहीं,

pm kisan Beneficiary Status list check

  1. सबसे पहले लाभार्थी को कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Farmers Corner का एक ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर आपको बहुत से विकल्प मिल जाएंगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं यह खासकर किसानों की सहायता के लिए बनाए गए हैं।
  1. आपको beneficiary list का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है और पेज खुलने तक इंतजार करना है।
  2. इस पेज पर आने के बाद आपको अपने प्रदेश,जिला,तहसील और गांव के नाम को चुनना होता है।
  1. सभी जानकारी को सही से भर देने के बाद आपको गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है।
  2. जब आप Get Report पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने pm kisan gov in beneficiary status खुल जाएगी।
  3. इस लिस्ट में आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता क्या है

  1. ये स्कीम सभी खेती करने बाले किसानों के लिए बनाई गई है। सभी इसका लाभ ले सकते है।
  2. इस योजना कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी खेती योग्य जमीन पर खेती भले नहीं करते हो लेकिन उन्हें योजना का फायदा मिल सकता है।
  3. चतुर्थ श्रेणी या कर्मचारी या मल्टी टास्किंग स्टाफ सदस्य लोग इस योजना में रजिस्टर हो सकते हैं।
  4. यह योजना में खेती करने वाले गांव में हो या शहर में हो दोनों को इस स्कीम का फायदा होगा ।
  5. अगर किसी लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी जमीन परिवार में किसी के नाम पर ट्रांसफर होती है, तो उन्हें यह लाभ मिल सकेगा।

किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपात्र कोन है

  1. यदि कोई किसान खेती करता है, लेकिन खेती की जमीन उसके नाम पर न होकर उसके किसी परिवार या रिश्तेदार के नाम पर है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
  2. अगर कोई किसान किराए की जमीन पर खेती करता है, और बह जमीन उसके नाम नहीं है तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा।
  3. 10,000 रूपये या उससे अधिक पेंशन पाने वाले कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  4. अगर कोई किसान कभी भी अच्छी नौकरी पर होता है, तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।
  5. केंद्र अथवा राज्य सरकार में मंत्री, सांसद अथवा विधायक रहे लोगों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
  6. किसी व्यक्ति ने पिछले वर्ष में आयकर रिटर्न भरा है, तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा।
  7. यदि कोई व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चाटर्ड अकाउंटेंट अथवा आर्किटेक्ट जैसे पद पर कार्यरत है, तो वह भी इस योजना का लाभ उठाने का अधिकारी नहीं होगा।
  8. अगर आपके नाम की जमीन किसी और को बेच दी जाती है तो संबंधित व्यक्ति को ही स्कीम का लाभ मिलेगा,जिसके नाम पर जमीन होगी।

Important documents pm kisan yojana

  1. आधार कार्ड (केवल एक बार रजिस्टर कर सकते है)
  2. बैंक पासबुक
  3. मोबाइल नंबर
  4. जमीन की फर्द (जिसमें लाभार्थी का नाम हो)

किसान अपना नया रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना चाहते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे किसान पंजीकरण पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको सभी मापदंडों को पूरा करना होगा, अगर आप 18 साल से नीचे के व्यक्ति हैं तो आप इस योजना के लिए फार्म नहीं भर सकते हैं। तो चलिए देख लेते हैं किस तरह से हम pm kisan gov in login योजना का नया फार्म भरते हैं-

  1. सर्वप्रथम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इस वेबसाइट पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन मिल जाता है।
  3. Farmers Corner पर आपको सबसे पहले New Farmer Registration का बटन मिल जाता है। आपको इस बटन पर क्लिक कर देना है।
  4.  
  • इस पेज पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या डालनी है साथ में कैप्चा कोड को डालने के बाद अपना प्रदेश भी चुनना होता है।
pm kisan gov
  1. जानकारी को सही भरने के बाद हमें Search वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  2. अगर आपका आधार नम्बर पहले से रजिस्टर नहीं होगा तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  3.  
pm kisan yojana

फॉर्म को सही से भरना है।

  1. इस फार्म में आपको अपना नाम डालना है ध्यान रहे आपको वह नाम यहां पर डालना है जो नाम आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ है। अगर आपका नाम आधार कार्ड से मैच नहीं करता है तो आप का फार्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
  2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना बैंक खाता संख्या,आईएफएससी कोड, मोबाइल नंबर, जन्म की तारीख, पिताजी का नाम और जमीन से संबंधित सभी जानकारी भरनी होती है।
  3. सभी संबंधित जानकारी भर देने के बाद आपको Submit for Aadhaar authentication पर क्लिक करके अपने आधार संख्या को सत्यापित करना होता है।
  4. आधार सत्यापन करने के बाद आप सभी जानकारी को सही से चेक करते हैं. और सेव वाले बटन पर क्लिक कर देते हैं।
  5. अब हमारा रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है. आप अपना https://pmkisan.gov.in Farmers Corner वाले ऑप्शन पर चेक कर सकते हैं।

Pm Kisan application status check online

जब आप सफलतापूर्वक pm kisan samman nidhi yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कर देते हैं। तो आपको अपना स्टेटस चेक करना होता है, ध्यान रहे status check करते समय हमें अपने मोबाइल नंबर, आधार कार्ड या बैंक के पासबुक की आवश्यकता होती है। अगर वेबसाइट पर आपका pm status नहीं दिखाता है तो आपके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया है या आपका फॉर्म सही नहीं भरा गया है। चलिए जान लेते हैं आप किस तरह से स्टेटस चेक कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. Farmer corner वाले ऑप्शन पर आपको beneficiary status का लिंक मिलेगा इस बटन पर आपको क्लिक करना है।
  3.  
  • नए पेज पर आपको अपना आधार संख्या, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालना होता है।
 gov status

pm किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस कैसे देखें?

  1. आधार कार्ड संख्या डाल देने के बाद हमें get data पर क्लिक करना है।
  2. अब हमारे सामने जो farmer application status खुला हुआ है वह हमारा फॉर्म है।
  3. जैसे नाम, मोबाइल,बैंक नंबर, रजिस्ट्रेशन तारीख, गांव का नाम, bank status मिल जाता है।
  4. आधार कार्ड वेरिफिकेशन संबंधित सभी जानकारी भी मिल जाती है।
  5. अगर आपका फॉर्म पूरी तरह से सही है तो आपका status active दिखायेगा और आपकी किस्त जल्द ही आ जाएगी।
  6. इस फॉर्म में transaction ID और credit date अपने बैंक खाते के साथ देख सकते हैं।

pm kisan Edit Aadhaar Details

सम्मान निधि योजना का फार्म भरने के बाद किस्त नहीं आई है। तो आप Farmers Corner पर जाकर अपने आधार कार्ड को सही कर सकते हैं। Edit Aadhaar Failure Records विकल्प के जरिए आप अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के खाते में अपना नाम, आधार कार्ड संख्या, जेंडर, मोबाइल नंबर आदि को बदल सकते हैं। जब हमारे बैंक खाते में इस योजना से पैसे नहीं आते हैं तो आधार कार्ड वेरीफाइड नहीं होता है। इसलिए हमें अपने आधार कार्ड की जानकारी को मैच कराना होता है। यह परेशानी लाभार्थी को जब आती है। जब वह अपने आधार कार्ड में अपना नाम सही करवाता है।

  1. सबसे पहले हमें Edit Aadhaar Failure Records क्लिक करना होता है।
 kisan gov edit aadhr
  1. हमारे सामने Edit Aadhaar Details का पेज खुल जाएगा.
  2. यहाँ हमें अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर या किसान का नाम में से एक ऑप्शन को चुनना होता है।
pm kisan helpline
  1. इनमें से एक ऑप्शन चुनने के बाद Search वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  2. हमारे सामने पेज पर हमारी जानकारी के साथ एक एडिट का बटन दिखाई देगा।
  3.  
  1. इस बटन पर हमें क्लिक करना है और हमें अपना नाम डालना है जो हमारे आधार कार्ड में है।
  2. उसके बाद सही मोबाइल नंबर डालना है।
  3.  
  1. दोनों जानकारी डाल देने के बाद अपडेट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  2. कुछ इस तरह से आप अपने आधार कार्ड को Edit Aadhaar Details कर सकते हैं।

इस योजना में पूछे जाने वाले प्रशन और उनके उत्तर

Q3. आधार कार्ड गलत रिकॉर्ड हो गया है कैसे सही होगा?
Ans. आप अपने आधार कार्ड से Farmers Corner पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं और अपनी जानकारी को वहां पर सही से कर सकते है।
Q4. मेरे खाते में बैंक अकाउंट गलत हो गया है कैसे सही करें?
Ans. हम आपको बता दें बैंक अकाउंट ऑनलाइन सही नहीं होता है. इसके लिए आपको Farmers Corner पर जा कर Help-Desk वाले बटन पर क्लिक करके अपनी समस्या को वहां पर लिख देना है।
Q5. बिना आधार कार्ड के किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन हो सकता है?
Ans. नहीं, आप बिना आधार कार्ड के किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं।
Q6. किसान सम्मान निधि योजना में मेरा गांव का नाम गलत हो गया है क्या मुझे परेशानी आ सकती है?
Ans. आपको कोई परेशानी नहीं आएगी आपकी किस्त ऐसे ही आती रहेगी।

इस वीडियो को देखकर अच्छे से समझ सकते है:-

pm kisan helpline सहायता केंद्र—

  • PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606
  • Phone: 91-11-23382401

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here