दिवाली के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो माँ लक्ष्मी हो जाएँगी नाराज जी हां जैसा कि आप सभी जानते हैं इस साल 27 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का महान त्यौहार मनाया जा रहा हैं. दिवाली के पावन असवर पर माँ लक्ष्मी की पूजा होती हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि दिवाली वाले दिन यदि माँ लक्ष्मी आपके घर प्रवेश कर जाए तो आपको कभी धन की कोई कमी नहीं होती हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको दिवाली वाले दिन अवश्य रखना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते तो माता रानी आपसे सायद प्रशन ना हो तो आपसे विनती है की आप ये काम ज़रूर करें.
- दिवाली वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान और पूजा पाठ ज़रूर करें. इस दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए.
- दिवाली वाले दिन नाखून काटना, शेविंग करना जैसे कार्य भी नहीं करना चाहिए.
- पूजा स्थान पर इन सभी भगवन की तस्वीरों को क्रमस रंखे भगवान गणेश, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली. इसके अतिरिक्त लक्ष्मण जी, श्रीराम और मां सीता की मूर्ति भी रखी जा सकती हैं.
- दिवाली पर उपहार, गिफ्ट में मिठाई अवश्य शामिल करे.
- माँ लक्ष्मी का पूजन करते समय तालियां ना बजाए. आरती भी ज्यादा तेज़ आवाज़ में ना करे.
- माँ लक्ष्मी उस घर में नहीं आती जहाँ साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता हैं. ऐसे में दिवाली वाले दिन घर को चमका कर रखे और गंदगी ना होने दे.
- सिर्फ माँ लक्ष्मी की अकेले पूजा करना ठीक नहीं हैं. उनके साथ भगवान विष्णु यानी लक्ष्मीनारायण की पूजा भी अवश्य करना चाहिए. इसके बिना पूजन अधूरा रहता हैं.
- पूजा घर उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. इस दौरान घर के लोगो को उत्तर की तरफ मुंह कर बैठना चाहिए.
- पूजा के दीपक की संख्या 11, 21, या 51 के क्रम में होना चाहिए. इन्हें जलाने हेतु घी का उपयोग करे.
- हमेशा और दिवाली पूजा की शुरुआत गणेशजी के पूजन से ही करे.
- दिवाली पर लाल रंग का इस्तेमाल ज्यादा करे. जैसे लाइट्स, फूल, रंगोली इत्यादि.
- इस दिन परिवार के सदस्य आपस में लड़ाई झगड़ा ना करे. क्योकि माँ लक्ष्मी को शांति पसंद होती हैं.
- माँ लक्ष्मी की पूजा पूरा परिवार साथ मिलकर करे. परिवार में शान्ति और प्रेम रहेगा.
- दिवाली वाले दिन मांस, शराब, धूम्रपान जैसी चीजों का त्याग करे.
आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी. अगर आपको जानकारी पसंद आई है और आगे भी आप इस प्रकार की जानकारी पाना चाहते है तो साइड में दिखाई देने वाले बेल आइकॉन पर क्लिक करके हमे सब्सक्राइब कीजिये.धन्यवाद…