1 जनवरी को ही क्यों पूरे विश्व में नए साल का जश्न मनाया जाता है !
आज हम आपको 1 जनवरी को नए साल मनाये जाने का कारण और बताने जा रहे है !
आइये जानते है कि आखिर क्यों 1 जनवरी को ही मनाया जाता है
नया साल..?
1 जनवरी को नया साल मनाने के पीछे कई कारण और मान्यताएं है ऐसा माना जाता है
कि जनवरी महीने का नाम रोमन के देवता जानूस’ के नाम पर रखा गया था मान्यताओं के अनुसार जानूस दो मुख वाले देवता थे जिसमे एक मुख आगे की ओर वहीं दूसरा पीछे की ओर था कहा जाता है
- कि दो मुख होने की वजह से जानूस को बीते हुए कल और आने वाले कल के बारे में पता रहता था इसलिए देवता जानूस के नाम पर जनवरी को साल का पहला दिन माना गया और
1 जनवरी को साल की शुरुआत मानी गई इसलिए 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जाता है
इसी लिए दोस्तों 1 जनवरी को ही नया साल मनाया जाता है
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप हमारी पोस्ट को लाइक करें और हमें एक प्यारी सी कमेंट जरूर करें धन्यवाद