
शास्त्रों की बात जानें धर्म के अनुसार:-
आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके घर में हर तरह की सुख-सुविधा हमेशा रहे, ताकि उसके परिवार को किसी तरह की कोई समस्या पैदा न हो। ऐसे में हर इंसान अपने घर को सजाने में कोई कसर नहीं छीड़ता है, लेकिन फिर भी कभी न कभी कोई न कोई कमी जरूर रह जाती है। ऐसे में अग आप चाहते हैं कि नए साल में किसी चीज़ की कमी न रहे तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपना नया साल बड़े अच्छे से मना सकते हैं।
कहते हैं कि घर की साफ-सफाई ऐसे करनी चाहिए जैसे दिवाली से पहले करते हैं। ऐसा करने पर माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है।
घर की में सजावट की कुछ नई चीजें लेकर आएं। जिससे कि घर बिल्कुल दिवाली की रात जैसा चमके।
नए साल के पहले दिन घर में मंदिर को साफ करें और भगवान की पूजा करें। इसके साथ ही पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव भी करें और हो सके तो हवन भी करवाना चाहिए।
नए साल के पहले दिन जरूरतमंद को कपड़े और खाना दान करें। ऐसा करने से किसी गरीब का नया साल भी अच्छे से शुरू होगा और आपको दुआएं भी मिलेंगी।
नए साल के दिन घर को पूरे दिन खाली छोड़कर घूमने न निकलें। इसके साथ ही उस दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से बचें और किसी से लड़ाई न करें।
घर में पर्याप्त रोशनी रखें और कर्ज के लेन-देन से बचाव करें, इससे संपन्नता आती है।
माना जाता है कि घर में कोई हरा पौधा लगाएं। अगर किसी कारण घर पर पेड़ नहीं लगा सकते तो फूल का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है या फिर कहीं किसी पार्क में भी लगा सकते हैं।