
दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत ब्रिज

दोस्तो अगर आपको इंतज़ार था किसी ऐसी जगह का, जहां जाकर आप कुछ अच्छा समय अपने पार्टनर के साथ बिता सके तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं. जहाँ हम आपको बताने वाले हैं दुनिया के 5 बेहद शानदार और खूबसूरत ब्रिज के बारे में. जहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती हैं.
#1. Island In The Mur


इस पुल को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं और हमेसा ही यहाँ लोगो का आना जाना लगा रहता हैं | यह प्रोजेक्ट 2003 को ऑस्ट्रिया में बनकर तैयार हुआ था, लेकिन अब यह एक आकर्षण केंद्र में बदल गया है। मूरी नदी के ऊपर बने इस ब्रिज को स्टील और शीशे की ग्लास से बनाया गया है।जब रात में यहाँ लाइट बिखेरी जाती हैं तो यह जगह देखने में बेहद खूबसूरत और रंगबिरंगी दिखाई देती हैं |
#2. Handerson Waves Bridge


यह सिंगापुर में सबसे ज्यादा पैदल चलनेवालों को पुल है। सिंगापुर के बुकिट मेराह में बने इस ब्रिज की बनावट काफी अलग है, इस ब्रिज से गाड़ियों के साथ लोग पैदल भी गुजर सकते हैं। इस ब्रिज के खत्म होते ही वेस्ट कोस्ट पार्क भी बने हैं। हैंडरसन ब्रिज की कुल लंबाई 9 हजार मीटर है।
#3. Dragon Bridge


ड्रैगन ब्रिज पूरी दुनिया में अपने आकर की वजह से बेहद मशहूर हैं इस ब्रिज को ड्रैगन ब्रिज के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस ब्रिज पर एक बहुत बड़ा ड्रैगन बनाया गया है। 2185 फीट लंबा यह ब्रिज वियतनाम के ‘डा नांग’ शहर में स्थित है। रात में यह ब्रिज देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। और यह ड्रैगन रात के समय अपने मुँह से आग भी छोड़ता हैं |
#4. Banpo Bridge Rainbow Fountain


कपल्स के बीच मशहूर साउथ कोरिया के सियोल में हेन नदी के ऊपर बना यह ब्रिज दुनिया में सबसे ज्याद फेमस हैं। कपल के लिए यह ब्रिज एक सुन्दर लम्हा बिताने के लिए बेहद ख़ास हैं । इस ब्रिज की लंबाई 1495 मीटर है। रात में इस ब्रिज का नजार देखने लायक होता है। इस पुल से निकलती हुई रंग बिरंगी रोशनी सुंदर इंद्रधनुष की तरह दिखाई देती हैं |
#5. Lucky knot bridge


अपने अनोखे आकार की वजह से मशहूर यह पुल चीन के चांग्शा शहर के ड्रैगन King नदी पर स्थित है। वहां के लोग इसे भाग्यशाली पुल कहते हैं। यह ब्रिज 606 फीट लंबा और 78 फीट ऊंचा है। इस ब्रिज को डिजाइन किया है नेक्स्ट आर्किटेक्ट ने। इस ब्रिज के अनोखे आकार की वजह से इस पर केवल पैदल ही यात्रा की जा सकती है |