Diwali 2022: अब दिवाली में कुछ ही दिन शेष बचे है ऐसे में घर-घर में मां लक्ष्‍मी के स्‍वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

Image By  Google

अपने घरों को स्‍वच्‍छ और सुंदर बनाने के लिए  साफ सफाई चल रही है। क्योंकि सभी को पता है महालक्ष्मी साफ सफाई वाले घर में ही प्रवेश करती हैं|

इस इस दिवाली पर अगर आप भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो घर के मुख्य द्वार पर चप्पल बिल्कुल नहीं निकालनी चाहिए |

घर के मुख्य द्वार पर ना निकाले चप्पले

अगर आप घर के मुख्य द्वार पर चप्पले  रखते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी आप से रूठ सकती है, माना जाता है कि ऐसा करने पर मां लक्ष्मी घर से उल्टे पांव चलि जाती है|

दीपावली की उपासना में देवी लक्ष्मी के चरणों में हल्दी की एक गांठ चढ़ाना भी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि पूजा के दौरान हल्दी की एक गांठ देवी लक्ष्मी के चरणों में रखनी चाहिए और फिर इस गांठ को अपने घर में रखना शुभ होता है।

मां लक्ष्‍मी के चरणों में रखें हल्‍दी

मान्यतायें है की देवी लक्ष्मी स्वच्छता और प्रकाश को देखकर निवास करती हैं। यह भी ध्यान रखें कि दीयों की संख्या 11, 21, 51 ही होनी चाहिए।

दीयों की संख्या का रखें ध्यान

ऐसी भी मान्यतायें है कि दिवाली के दिन घरों के दक्षिण-पूर्व कोने में तेल का दीपक जलाना चाहिए, इससे लक्ष्मी मां प्रसन्न होती है|

इस दिशा में जलाये दीपक