PM किसान सम्मान निधि योजना क्या बंद हो गई? PM किसान का पैसा कब आएगा?

ये सवाल सिर्फ लाखो किसानो के मन में ही नहीं बल्कि तमाम खेत खलियानों व चौराहों पर इन सवालो की चर्चा है।

 ये किस्ते हर बार अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवबंर और दिसंबर-मार्च में दी जाती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ |

ऐसी उम्मीद है की 12वी किस्त 17 अक्टूबर को आ सकती है |

वैसे अगर इस किस्त को जारी होने की बात करें तो अभी 30 नवंबर 2022 तक का समय है |

अगर हम आपसे पिछले साल की बात करें तो अगस्त-नवबंर 2021 की किस्त 9 अगस्त को ही जारी कर दी गई थी |

अगर आपने PM किसान सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी करा ली है, तो आपकी क़िस्त अटकने के चान्स ना के बराबर है ।

जैसे केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी को अनिवार्य कर दिया है | इसके साथ ही राज्य सरकारें गांव-गांव चौपाल लगाकर फिजिकल वेरिफिकेशन करा रही हैं |

ताकि उन किसानो को ही लाभ मिले जो इसके पात्र है, सायद इस बजह से भी किस्त जारी होने में देरी हो रही है।

अधिक जानकारी के लिए निचे बटन पर क्लिक करे |