Site icon Internet tips

E Shram कार्ड के फायदे क्या है जाने हिन्दी में

E Shram कार्ड के फायदे –

जब भी सरकार की कोई भी योजना जारी की जाती है तो इसका मकसद होता है की लोगों को इसका लाभ मिले। तो इसी प्रकार यदि आप ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको बहुत सारे ई श्रम योजना के लाभ भविष्य में मिलते रहेंगे जैसे-

  1. यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो आपको सरकार की तरफ से एक यूनिक आईडी कार्ड मिलता है।
  2. e shram card के लिए अप्लाई करने पर आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेग और 1 साल तक प्रीमियम सरकार भरेगी।
  3. भविष्य में यदि सरकार वर्कर्स के लिए कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ कार्ड वाले वर्कर्स को मिलेगा।
  4. सरकार यदि आने वाले समय में किसी आपदा के चलते असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कोई आर्थिक लाभ देना चाहेगी तो इस e shram card के माध्यम से सभी मजदूरों की मदद हो सकती है।
  5. नए और बेहतर रोजगार के अवसर मिलते रहेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:-

E Shram कार्ड के और अधिक लाभ –

  1. यदि कोई व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता है और उसने अपना ई-श्रमिक कार्ड बना रखा है तो सरकार आने वाले समय में उनके बच्चो को छात्रवत्ति का लाभ दे सकती है।
  2. सरकार चाहे तो भविष्य में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को बिना ब्याज पर लोन भी दे सकती है।
  3. देश में ऐसे बहुत सारे मजदुर है जो मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते है और उनके पास रहने को भी घर नहीं है। ऐसे में सरकार PM आवास योजना के तहत उनको मकान भी दे सकती है।

E Shram Card के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए जाने हिन्दी में –

जब भी सरकार के द्वारा किसी योजना का आरम्भकिया जाता है तो ऐसे में या तो वह योजना सभी देशवासियो या फिर देश के किसी एक वर्ग के लोगो के लिए होती है। और सभी योजनाओ के लिए अलग-अलग पात्रता भी)निर्धारित होती है। e shram card की पात्रता की बात करे तो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदुर ई श्रम कार्ड के लिए पात्र है।

  1. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला मजदूर होना चाहिए
  2. उम्र 16 से 59 साल होनी चाहिए
  3. इनकम टैक्स ना देता हो
  4. आवेदन कर्त्ता EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।

इस तरह की जानकारी अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर दिखाई देने वाले बेल आइकॉन पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें.धन्यवाद…

Exit mobile version