Site icon Internet tips

महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में 5 रोचक तथ्य | Interesting Facts about Maharana Pratap

आज के इस आर्टिकल में हम आपको महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में पांच रोचक तथ्य के बारे में विस्तार से बताएंगे जो आप इस आर्टिकल को नीचे पढ़कर जान सकते हैं, साथ ही आपको निचे एक वीडियो भी मिल जाएगी जिसको आप देख सकते हैं.


1- महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक अपने स्वामी के प्रति वफादारी के लिए जाना जाता है चेतक बहुत ही ताकतवर घोड़ा था दौड़ते वक्त उसकी रफ्तार बहुत तेज हो जाया करती थी.


2- चेतक घोड़े की खास बात थी कि महाराणा प्रताप ने उसके चेहरे पर हाथी का मुखौटा लगा रखा था ताकि युद्ध मैदान में दुश्मनों के हाथियों को कंफ्यूज किया जा सके.


3- हर युद्ध में चेतक ने महाराणा का साथ निभाया था एक बार चेतक ने अपने पैर हाथी के सर पर रख दिए थे हालांकि हाथी से उतरते समय चेतक का एक पैर हाथी की सूंड में लगी तलवार से कट गया.


4- पैर कटे होने के बावजूद महाराणा प्रताप को सुरक्षित जगह पर लाने के लिए चेतक बिना रुके 5 किलोमीटर तक दौड़ा यहां तक कि रास्ते में पढ़ने वाले 100 मीटर के दरिया को भी एक ही छलांग में पार कर दिया जिसे मुगल सेना पार ना कर सकी लेकिन इस छलांग के बाद चेतक के प्राण पखेरू हो गए थे.


5- महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक का मंदिर भी बना है जो हल्दीघाटी पर स्थित है.

Video Link_____________________

https://youtube.com/VQDWb2Lsy0w

Exit mobile version