नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री द्वारा लांच की जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बात करेंगे. जैसा की आप सभी को पता है 2016 में प्रधानमंत्री द्वारा लांच की गई प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी गरीबों को घर दिए जा रहे हैं. आवास योजना का यह कार्य वैसे तो अभी भी जोरों शोरों से चल रहा है लेकिन जानने वाली बात यह है कि इस आवास योजना के अंतर्गत कौन-कौन व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं. या फिर इस सुविधा के अंतर्गत किन किन व्यक्तियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. आज के आर्टिकल में हम यह भी जानेंगे के लाभार्थी के पास क्या-क्या होना जरूरी है और क्या-क्या होना उचित नहीं है.

कब से कब तक चलेगी आवास योजना:-
सबसे पहले बात यह आती है की आवास योजना कब से शुरू हुई है और कब तक चलेगी. जैसा कि हमने आपको बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2016 से स्टार्ट हुई है और यह योजना 2022 तक कंप्लीट होगी. इस योजना में ग्रामीण और शहरी दोनों ही तरीकों के व्यक्ति को लाभ मिलेगा.
लाभार्थी के लिए जरूरी बातें:-
आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी अगर शहर में रह रहा है तो उसके पास वहां का आधार कार्ड होना बहुत ही जरूरी है और अगर उसके पास अपनी कोई निजी रहने की जमीन भी नहीं है. तो ऐसी कंडीशन में सरकार पहले उसके लिए कहीं जमीन खरीदेगी फिर उसके लिए वहां पर घर बनाकर देगी लेकिन शहर में रहने वाले व्यक्ति को कम से कम वहां रहते हुए 5 साल का समय हो चुका हो और उस व्यक्ति के पास कोई भी वाहन ना हो जैसे मोटरसाइकिल, कार इत्यादि.
कौन-कौन व्यक्ति पात्र होंगे प्रधानमंत्री आवास योजना लिए:-
- इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जो कि EWS और LIG की श्रेणी में आते हैं.
- EWS श्रेणी क्या है- इस श्रेणी में उन व्यक्तियों को रखा जाएगा जिनकी आए तीन लाख रुपए से कम हो.
- LIG श्रेणी क्या है- इस श्रेणी में उन व्यक्तियों को रखा जाता है जिनकी आय 300000 से 600000 के बीच में है.
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदन परिवार की मुखिया के नाम से किया जाएगा यानी कि महिला के नाम से किया जाएगा.
- अगर परिवार में किसी सदस्य के पास पक्का मकान है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
- जिन व्यक्तियों का स्वयं का अपना घर नहीं है वह व्यक्ति इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े:-
1. PM किसान सम्मान निधि योजना की सम्पूर्ण जानकारियाँ – Click Here
2. कुछ खतरनाक पेड़ जो ले सकते हैं इंसान की जान – Click Here
3. प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी – Click Here
4. इस एप्लीकेशन को अभी Download करें – Click Here
कैसे करना होगा आवेदन:-
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन pmay वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करके आवेदन कर सकते हैं. वहां पर आपको कुछ और भी जरूरी कागजात की आवश्यकता पड़ सकती है. जैसे कि आपका आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड फोटो इत्यादि. इसको आप बहुत ही आसानी से किसी भी जन सेवा केंद्र या फिर ऑनलाइन करता के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं.

तो चलिए जान लेते हैं किस तरह से हम प्रधानमंत्री आवास योजना में आए नामों को कैसे देखते हैं. सबसे पहले हमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वेबसाइट पर जाना है. अभी इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
अब मैं इस वेबसाइट पर रिपोर्ट का ऑप्शन मिल जाता है हमें यहां पर क्लिक करना है अधिक जानकारी के लिए आप देख सकते हैं-
अब हमें यहां पर अपने प्रदेश को चुनना है और उसके बाद जिले को चुनना है और उसके बाद अपनी ब्लॉक को चुनना है ब्लॉक को चुनने के बाद ग्राम पंचायत को चुन लेना है. उसके बाद जैसे ही सबमिट करते हैं तो आपके सामने उस गांव की पूरी लिस्ट आ जाएगी.
आशा करते है की यह जानकारी आपको समझ में गई होगी कोमेंट करके बताएं.धन्यवाद…
Ok
[…] 2. प्रधानमंत्री आवास योजना की सम्पूर्ण… […]
Jharkhand .DHANBAD .TOPCHANCHI.gunghasa
100000
For home
Require a home
Goregaon
Fxdxv
Sanjay Kumar hai sir please find my resume
Rathore
गामरूनिजांतहसीलबडनगरंजिला़उजैन
9977030872
ग्राम रुणीजा तहसील बडनगर जिला उज्जैन
ग्राम रुणीजा तहसील बडनगर जिला उज्जैन
A was chaya
Mathniya
Mera Makhan karta hai main use banvana chahta hun
Nagla rund post dharmpur Tehsil dibai Bulandshahar
Awas
[…] 4. प्रधानमंत्री आवास योजना की सम्पूर्ण… […]
Laxmipur East Champran